लंदन। कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की है और पार्टी अब तक 358 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं पिछली बार 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाली कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 81 सीटों पर सिमट गई है। इसके साथ ही कीर स्टार्मर का ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है।
ब्रिटेन के आम चुनाव में अर्थव्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा थी। यही वजह है कि कंजर्वेटिव पार्टी ने आखिरी समय पर दांव खेलते हुए मतदाताओं को डराने की कोशिश की कि लेबर पार्टी सत्ता में आई तो वे टैक्स बढ़ा देंगे। हालांकि जनता ने इस पर विश्वास नहीं किया और लेबर पार्टी को भरपूर समर्थन दिया।
चुनाव नतीजों पर ऋषि सुनक ने अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एलर्टन में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं माफी मांगता हूं और इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।’ ऋषि सुनक ने कहा कि ‘लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है और मैंने कीर स्टार्मर को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी। आज, सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी।’