अगर हम एक बिस्किट के पैकेट की बात करें तो आप उसकी क्या कीमत सोच सकते हैं. 100 रुपये, 1000 रुपये या ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये. बहुत ज्यादा सोचेंगे तो 50 हजार या एक लाख रुपये. लेकिन हम जिस बिस्किट की बात कर रहे हैं उसकी कीमत लाखों में है. इस बिस्किट की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने में एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं या फिर गांव में ढेर सारे खेत लिखवा सकते हैं।
क्या खास है इस बिस्किट में
अगर आपको लग रहा है कि इस बिस्किट को बनाने में कई अनमोल चीजों का इस्तेमाल हुआ है तो आप गलत हैं. ये बिस्किट भी आम बिस्किट की तरह ही मैदा, पानी और चीनी के घोल से ही बना है. वहीं इस बिस्किट के साइज की बात करें तो इस पैकेट में मौजूद हर बिस्किट का साइज 10 सेमी है. ये बिस्किट दिखने में बिल्कुल किसी आम बिस्किट जैसा है. लेकिन इस बिस्किट को खास बनाता है उसका टाइटैनिक जहाज से रिश्ता. चलिए अब आपको उसके बारे में बताते हैं।
क्या है टाइटैनिक से रिश्ता
दरअसल, ये बिस्किट का पैकेट उस सर्वाइवल किट में था जो टाइटैनिक के लाइफ बोट में रखा था. टाइटैनिक के डूबने के बाद उससे जुड़ी चीजों की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ी. लोग इससे जुड़ी हर चीज को एक याद के तौर पर रखना चाहते हैं. आपको बता दें, ये बिस्किट जेम्स फेनविक नाम के शख्स के पास था. दरअसल, जिस वक्त टाइटैनिक डूबा उस वक्त फेनविक का जहाज भी समुद्र में था. जब टाइटैनिक के डूबने की खबर इनके जहाज को मिली तो, इस जहाज को टाइटैनिक के राहत बचाव कार्य में लगा दिया गया. फेनविक को ये बिस्किट वहीं मिला. उन्होंने इसे एक याद के तौर पर रख लिया. आज इतने सालों बाद इस बिस्किट की जब नीलामी हुई तो इसकी कीमत लाखों रुपये लगी।
कितनी लगी इसकी कीमत
बीते शनिवार को जब इस बिस्किट की नीलामी हुई तो एक खरीददार ने इसकी बोली 31,800 डॉलर लगाई. भारतीय रुपये में ये लगभग 26 लाख 56 रुपये होता है. ये नीलामी ब्रिटेन में हुई थी. पहले नीलामी करने वालों को लगा था कि इस बिस्किट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 21000 डॉलर तक जा सकती है. लेकिन जब ये बिस्किट नीलामी के लिए आया तो लोगों में इसे खरीदने की होड़ लग गई और अंतिम में इसकी बोली 31,800 यूएस डॉलर लगी।