Varun Gandhi: पीलीभीत की जनता के नाम चिट्ठी लिखी, कहा- पीलीभीत से रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता..

लखनऊ। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद सांसद वरुण गांधी ने पहली टिप्पणी की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक चिट्ठी अपलोड कर उन्होंने जनता को भावुक संदेश दिया है. इस चिट्ठी में वरुण गांधी ने अपने आगे के प्लान का भी जिक्र किया है।

Varun Gandhi: पीलीभीत की जनता के नाम चिट्ठी लिखी, कहा- पीलीभीत से रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता.. 6

वरुण गांधी ने गुरुवार को जारी चिट्ठी में कहा-मै आम आदमी की आवाज उठाने आया था और सदैव ये कार्य करता रहूंगा. इसके लिए चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े. इसके लिए पीलीभीत की जनता से आशीर्वाद भी मांगा. मेरे घर के दरवाजे हमेशा पीलीभीत की जनता के लिए खुले हुए हैं. और पीलीभीत की जनता के साथ मेरा अटूट संबंध है जो हमेशा रहेगा।

BJP ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार मुखर रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है.
अटकलों पर लगा विराम
पहले माना जा रहा था कि वरुण पीलीभीत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी वरुण ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया।

वरुण ने पत्र में आगे कहा कि एक सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से उनका रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा ‘‘सांसद के रूप में नहीं तो बेटे के तौर पर ही सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे. मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सदैव यह कार्य करता रहूं. भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े.’

Exit mobile version