Supreme court: जमानत मिलने पर ऐसा जश्न जैसे बरी ही हो गए… कोर्ट ने आरोपी को दी बेल कैंसल करने की चेतावनी

नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से हाई प्रोफाइल मामलों में अक्सर ये देखा जा रहा है कि जमानत मिलने पर आरोपी और उसके समर्थक ऐसे जश्न मनाते हैं जैसे कि उन्हें केस से बरी ही कर दिया गया हो। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के जश्न पर सख्त रुख अपनाया है। शीर्ष अदालत ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को उसकी जमानत रद करने की चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र के एक कथित अपराधी को जमानत मिलने के बाद उसके समर्थकों ने जश्न मनाया और जुलूस निकाला। गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर जश्न मना। जेसीबी मशीन से फूलों की बारिश की गई। इससे राह चलते लोगों को भी काफी दिक्कतें हुईं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है और जमानत रद करने की चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा कि जमानत पर छूटे व्यक्ति द्वारा ऐसा जश्न मनाना गवाहों को डराने जैसा है।

मामला महाराष्ट्र के नेवासा का है, जहां सोपन गाडे नाम का आपराधिक व्यक्ति कई मामलों में आरोपी है। इसमें 2013 का एक हत्या का मामला भी शामिल है। निचली अदालत और बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोपन गाडे को जमानत दे दी थी, क्योंकि वह लगभग एक दशक से जेल में बंद था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles