Vishleshan

MP: मजदूरों के फोटो खिंचाए और जेसीबी से कराया काम, मनरेगा का मामला, पंच ने की शिकायत, जांच के आदेश, पर जांच लापता

IMG 20240715 WA0018

रोजगार की गारंटी व पलायन रोकने की शासन की मंशा पर फिर रहा पानी
सरपंच सहित जनपद एसडीओ ने कराए नियम विरुद्ध मस्टर जारी

टीकमगढ़। गरीब जनमानस के उद्धार एबं पलायन रोकने के लिए शासन द्वारा लागू की गई रोजगार गारंटी योजना में लगातार मशीनों से मजदूरी कराए जाने एबं नियमविरुद्ध तरीके से मस्टररोल जारी कर शासन की राशि हड़पने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उक्त शिकायतों पर कार्यवाही न कर उपरोक्त कार्य मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ग्राम पंचायतों का सहयोग किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़ाबन का सामने आया है। जहां जुड़ाबन पंचायत सरपंच रोजगार गारंटी योजना की बलि देने पर उतारू हैं। ग्राम पंचायत जुड़ाबन में लगभग 20 लाख का सुदूर सड़क मिट्टी मुरम रोड स्वीकृत हुआ था। जिसमे एक मात्र 200 रुपये का मस्टररोल जारी कर दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से पूरी सड़क डाल दी गई। और अब नियमविरुद्ध तरीके से मस्टररोल जारी किए जा रहे हैं। उक्त कार्य मे गम्भीर अनियमितता की बात तो ये है कि जेसीबी से सड़क डाले जाने के बाकायदा वीडियो बायरल हुए जिसकी जुड़ाबन पंचायत के पंच सूर्यप्रकाश खरे द्वारा लिखित शिकायत भी की गई। उक्त शिकायत पर जो जांच टीम बनाई गई उसमें उन्ही प्रभारी एसडीओ बीके संज्ञा को ही जांच टीम में शामिल किया गया जिन पर उक्त अबैध कार्य को संरक्षण देने का आरोप है।
जांच के दौरान ही मस्टररोल जारीकर भुगतान किया जाना समझ से परे है। साथ ही ऑनलाइन जारी हुए मस्टररोल में मात्र कुछ लोगो की फोटो पोर्टल पर दर्शाकर 109 मजदूरों के नियमविरुद्ध मस्टररोल जारी कर भुगतान भी कर दिया गया। साथ ही पोर्टल पर मौजूद मजदूरों की फोटो में सड़क पर जेसीबी मशीन के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे हैं।
अब यक्ष प्रश्न ये है कि ऐसी परिस्थिति में रोजगार गारंटी योजना में गरीब मजदूरों को रोजगार देने व पलायन रोकने की शासन की मंशा आखिर कैसे पूर्ण होगी..??

MP: मजदूरों के फोटो खिंचाए और जेसीबी से कराया काम, मनरेगा का मामला, पंच ने की शिकायत, जांच के आदेश, पर जांच लापता 3
दिखाने के लिए खिंचवाया फोटो, जेसीबी चलने के निशान साफ दिख रहे हैं
Exit mobile version