Vishleshan

NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी; टॉपर्स 61 से घटकर 17 हुए: 4 लाख कैंडिडेटस की रैंक बदली; फिजिक्स के एक सवाल की वजह से ऐसा हुआ

WhatsApp Image 2022 10 16 at 00.46.36 2

भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार, 26 जुलाई को NEET-UG-2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। 4.2 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई। वहीं, टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई।

रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद 13 लाख 15 हजार 853 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। 4 जून को घोषित रिजल्ट से यह 415 कम हैं। उस वक्त 13 लाख 16 हजार 268 क्वालीफाई हुए थे।

ऐसा फिजिक्स के एक सवाल की वजह से हुआ। एग्जाम में इस सवाल के 2 विकल्प सही थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति बनाकर इसका एक विकल्प चुनने को कहा था। साथ ही NTA को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने को कहा था।

4 जून को जारी रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 67 थी। लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद हुए एग्जाम में 6 टॉपर्स कम हो गए थे। NEET UG परीक्षा 5 मई, 2024 को हुई थी।

फिजिक्स के क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए थे बोनस मार्क्स NEET मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्ली के डायरेक्टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजें।

Exit mobile version