MP: श्रीराम तिवारी बने सीएम के संस्कृति सलाहकार, विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक के साथ अतिरिक्त प्रभार
भोपाल। प्रदेश शासन ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संस्कृति सलाहकार बनाया है। डॉक्टर यादव के सीएम बनने के साथ ही तिवारी उनके सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के कार्मिक सचिव के नाम से जारी आदेश के अनुसार श्रीराम तिवारी वर्तमान कार्य के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। तिवारी ने साहित्य, भारतीय प्राच्यविद्या, कला, सिनेमा और स्वराज पर आधारित 100 से अधिक पुस्तकों का संपादन और प्रकाशन किया है।
तिवारी पूर्व में संस्कृति संचालक रह चुके हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रामन सिंह के सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं।