सतना।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बघेल पर छेड़खानी का मामला दर्ज, महिला ने नागौद थाने में दर्ज कराई शिकायत।
मामला बीते दिन का बताया जा रहा है। सुबह से थाने मे एफ़आईआर् दर्ज कराने थाने मे बैठी रही महिला, जिसके बाद बमुश्किल मामला दर्ज हुआ । महिला ने बघेल पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है, दबाव में पुलिस सही रिपोर्ट नही लिख रही है । सुरेंद्र सिंह बघेल पूर्व अध्यक्ष हैं जो गिरफ़्तारी से बचने हुए फ़रार महिला के रेप के आरोप के बाद फरार हो गए हैं। छेड़खानी का मामला थाना नागोद ज़िला सतना में दर्ज हुआ है।