भोपाल। राज्य शासन ने सीएम कार्यालय में पदस्थ दो अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। मनीष श्रीवास्तव, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल को प्रभारी उपायुक्त, प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय, भोपाल, के पद पर पदस्थ किया है।
इसी प्रकार हृदयेश कुमार श्रीवास्तव (आर आर 2008) राप्रसे, उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।