MP: हिमांशु नीमच और हर्षल अनूपपुर कलेक्टर बनाए गए
शभोपाल । हिमांशु चन्द्रा (2015) अपर कलेक्टर भोपाल को कलेक्टर जिला नीमच और हर्षल पंचोली (2015) अपर कलेक्टर भोपाल को कलेक्टर जिला अनुपपूर पदस्थ किया गया है।
चंद्रा का प्रभार फिलहाल रितुराज (भा.प्र.से) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) भोपाल एवम पंचोली का प्रभार अंकुर मेश्राम अपर कलेक्टर को सौंपा गया है।