MP: 28 जिलों में तेज बारिश:नौगांव और पचमढ़ी में 9 घंटे में 4-4 इंच पानी गिरा; भोपाल में 2 इंच बरसात

भोपाल। आज भी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 28 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में छतरपुर के नौगांव और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 4-4 इंच पानी बरस गया। भोपाल, खजुराहो में 2-2 इंच बारिश हुई। जबकि शिवपुरी में पौने 3 इंच पानी गिरा।

शाजापुर, खरगोन में पौन इंच और उज्जैन में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, आगर-मालवा, देवास जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा।

बुधवार को कलियासोत डैम के दो, कोलार डैम के दो जबकि भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है। वहीं, दमोह में बीते 24 घंटे में साढ़े आठ इंच पानी गिरा। जबलपुर में करीब 8 इंच और सिवनी में साढ़े 7 इंच बारिश हो चुकी है।

रायसेन जिले के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर आ जाने से सागर भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है। दमोह में घरों में पानी भर गया। टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा में भी कई रास्ते बंद हैं। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डेम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं।

img 20240911 1955562916789514831016790
MP: 28 जिलों में तेज बारिश:नौगांव और पचमढ़ी में 9 घंटे में 4-4 इंच पानी गिरा; भोपाल में 2 इंच बरसात 3

एमपी में सामान्य बारिश का कोटा भी पूरा

एमपी में पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से सामान्य बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। प्रदेश में 24 घंटे में एवरेज 2 इंच पानी गिर गया। अब तक 39.1 इंच बारिश हो गई है, जो सामान्य से 1.8 ज्यादा है। एमपी की सामान्य बारिश 37.3 इंच है।

30 से ज्यादा जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

अब तक भोपाल-ग्वालियर समेत 30 जिलों में सामान्य से ज्यादा यानी 96% से 170% तक पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 170% बारिश हो चुकी है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% यानी 23.3 इंच बारिश ही हुई है।

जबलपुर शहर से कटा भेड़ाघाट का संपर्क
जबलपुर में मंगलवार सुबह से देर रात तक बारिश हुई, हालांकि बुधवार सुबह से बारिश थमी हुई है। बरगी बांध के 17 गेट खोले जाने के बाद भेड़ाघाट टापू बन गया है। भेड़ाघाट तक पहुंचने वाले दोनों ही पुल पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। जिसके चलते अब भेड़ाघाट में रहने वाले लोगों का जबलपुर शहर से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।

मंडला: पाठा नारायणगंज में बस्तियों में भरा पानी
मंडला जिले में लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस कारण ग्राम पाठा नारायणगंज के बस्तियों में पानी भर गया है।

बालाघाट: वैनगंगा नदी उफान पर, नागपुर से संपर्क टूटा
बालाघाट जिले में भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते खैरलांजी-तिरोड़ा मार्ग में खैरी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव है। इससे यह रास्ता बंद हो गया है।
वहीं, राजीव सागर परियोजना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण मोवाड़-तुमसर मार्ग पर पड़ने वाली पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। लिहाजा, जिले का नागपुर से संपर्क कट गया है।

इटारसी: NH-46 पर जलभराव, लंबा जाम लगा
नर्मदापुरम जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। ये वीडियो नेशनल हाईवे-46 के हैं। इटारसी के पास केसला में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए ट्रैफिक रोक दिया है। बावजूद इसके लोग उफनते पानी के बीच यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles