MP: सीएम को भुट्टा खिलाना महंगा पड़ा बुजुर्ग महिला को …. ये है हमारा सिस्टम..!
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जुलाई को इंदौर दौरे पर आए। रामचंद्रनगर में एक ठेले पर भुट्टे बेच रही बुजुर्ग महिला के यहां काफिला रूकवाया और भुट्टा खाया। महिला से समस्या पूछी तो उन्होंने भी मासूमियत से पानी, बिजली की समस्या बता दी। तत्काल सीएम ने समस्या दूर करने के आदेश अधिकारियों को दिए। लेकिन हाय रे सरकारी सिस्टम और नियम, जो सीएम के वादे और आदेश को भी नहीं बख्शते, पानी कनेक्शन दिया नहीं और बिजली कनेक्शन दिया तो वह भी कुछ दिन में काट दिया।
बुजुर्ग महिला सुमन पाटीदार शिकायत लेकर मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह के पास जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने कहा कि सीएम साहब आए थे, भुट्टा भी खाया हमारे यहां, मैं बहुत खुश थी, पूछा कि बुआजी क्या समस्या है, मैंने कहा बस पानी, बिजली हो जाए। इसके बाद नगर निगम वाले आए थे, बोले सरकारी जमीन है पानी नहीं देंगे। बिजली को लेकर समस्या हुई, बोले कब्जे की जगह है, शिकायत हुई और फिर हमारा मीटर निकाल दिया और कनेक्शन काट गए।
महिला रोते हुए बोली मैं वहां 35 साल से रह रही हूं, सभी वहां कब्जा करके ही रह रहे हैं। 25 दिन से अंधेरे में हूं और बिजली, पानी के लिए तरस रही हूं। सीएम का आना भारी पड़ गया, इसके अच्छी तो मैं पहले थी। मेरा पति नहीं है, बेटा नहीं है, नाती के पास रह रही हूं। अब अधिकारी बोल रहे हैं करवाते हैं, लेकिन कब होगा नहीं पता।
खूब चला वीडियो, छपा फोटो, पब्लिसिटी तो पूरी ली
21 जुलाई को सीएम का काफिला रामचंद्रनगर इंदौर में रूका था। तब उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारी थे। खूब प्रचार हुआ, वीडियो भी खूब चला सीएम का भुट्टा खाते हुए। सभी नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह अलग-अलग एंगल से वीडियो अपलोड किया, लेकिन अधिकारियों और नियम के आगे सीएम का वादा और आदेश भी बेबस हो गया और महिला को सीएम का आना ही भारी पड़ गया।
विद्युत विभाग ने दी सफाई
इधर, मामले में एमपीईबी ने सफाई दी है। विद्युत विभाग का कहना है कि रामचंद्र नगर में आशीष कैलाश चंद्र सोनी के नाम से जारी कनेक्शन को काटा गया था। जुलाई में स्थाई कनेक्शन काटने के लिए आवेदन दिया गया था। यह कनेक्शन सुमन बाई के नाम से नहीं हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में आए आवेदन के बाद कुछ दिनों के लिए कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया है। कुछ दिनों में कनेक्शन धारक सोनी और उपयोगकर्ता सुमनबाई पाटीदार से बाचतीच कर फैसला लिया जाएगा।