भोपाल! मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की तबादला तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यह सूची संभवत अब 27 फरवरी तक आ सकती है। सूची में करीब एक दर्जन जिलों के एसपी के नाम है. वहीं कुछ डीआईजी और आईजी के नाम भी सूची में शामिल है.. भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक एसआरपी जबलपुर के पद पर पद सथ आईपीएस अधिकारी शिमयला प्रसाद को नर्मदापुरम जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया जा सकता है. वह नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले में पहले भी पुलिस अधीक्षक रह चुकी है… इनके अलावा वर्तमान में डीआईजी छिंदवाड़ा का पद संभाल रहा है जो कि आईजी के पद पर प्रमोट हो चुके हैं को आईजी जबलपुर बनाया जा सकता है।उमरिया में पदस्थ पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू और मंडला में प्रदेश उनके पति पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा को भोपाल लाया जा सकता है.. उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने स्वयं पत्र लिखकर भोपाल आने की इच्छा जाहिर की है… इधर पुलिस मुख्यालय विभिन्न शाखों में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है..
MP: एक दर्जन जिलों के एसपी, डीआईजी और आईजी जल्द बदले जायेंगे
