MP: दीपम रायचुरा देवड़ा के ओएसडी बनाए गए, मुरैना नगर निगमायुक्त को हटाया

भोपाल। राज्य शासन ने दीपम रायचुरा, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री, वाणिज्यिक कर विभाग की निजी स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रुप में आगामी आदेश तक कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया जाता है।

नगरीय प्रशासन विभाग में तीन अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश भी आज जारी किए गए हैं। मुरैना नगर निगम आयुक्त देवेंद्र चौहान को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है। सत्येंद्र धाकरे मुरैना नगर निगम के नए आयुक्त होंगे।

सब इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार

नगरीय विकास विभाग ने इसके पहले नगर परिषदों में पदस्थ चार सब इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी किए हैं। इनमें पीएस राजपूत उपयंत्री नगर परिषद गढ़ाकोटा के साथ नगर परिषद शाहपुर जिला सागर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीके चतुर्वेदी नगर परिषद बड़ागांव टीकमगढ़ को नगर परिषद पृथ्वीपुर निवाड़ी का, धर्मेंद्र चौबे नगर परिषद निवाड़ी को नगर परिषद तरीचर कला निवाड़ी, किशोर डिंडोरकर नगर परिषद महेश्वर खरगोन को नगर परिषद मंडलेश्वर जिला खरगोन में उपयंत्री पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Exit mobile version