Vishleshan

MP: भोपाल की आधा दर्जन कालोनियों की रजिस्ट्री पर कलेक्टर ने लगाई रोक

WhatsApp Image 2022 10 16 at 00.46.36 2

भोपाल। शहर में अवैध कालोनियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने छह कालोनियों में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कालोनाइजर को नोटिस देकर जवाब-तलब किया है। यह कालोनियां पिपलिया जाहिरपीर, सेवनिया ओंकारा, अरेड़ी, छावनी पठार और सिंकदराबाद में है। कलेक्टर ने छह जून तक बिल्डर को जवाब पेश करने का समय दिया है। यह कार्रवाई हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है ।

हुजूर एसडीएम ने क्षेत्र में अवैध कालोनियों को लेकर जांच अभियान शुरु किया है। जिसके तहत कालोनाइजर्स से विकास अनुमति, कालोनाइजर रजिस्ट्रेशन, टीएंडसीपी की अनुमति, डायवर्जन की जांच की जा रही है। अरेड़ी गांव में दो कालोनियां बीजासेन के नाम से काटी जा रही हैं। जिसमें पुरुषोत्तम सिंह और नीलेश शुक्ला ने 0.999 हेक्टेयर और मुकेश पाल ने 1.667 हेक्टेयर में बीजासेन नाम से कालोनी काटी है। जहां प्लाट की बिक्री की जा रही है । मुकेश ने पिपलिया जाहिरपीर में भी 1.667 हेक्टेयर एरिया में एक कालोनी काटी है। जिसकी विकास अनुमति सहित अन्य परमिशन नहीं है ।

इन्हें भी भेजे नोटिस

कलेक्टर ने विनोद यादव को ग्राम सेविनया ओंकार में 1.959 हेक्टेयर में अवैध कालोनी काटने पर नोटिस दिया है । इसी तरह अनुज साहू को छावनी पठार में 2.430 हेक्टेयर एरिया और हेमंत गड़गैया और सुनील प्रसाद को सिकंदराबाद में 1.376 एरिया में कालोनी काटने पर नोटिस दिया है।

Exit mobile version