MP: सीएम ने फिर घुमाए लठ, बीजेपी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक कर रहे शौर्य प्रदर्शन
भोपाल। Cm मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ में एक बार फिर शौर्य प्रदर्शन किया और लठ घुमाए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज टीकमगढ़ में “रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। कार्यक्रम से पहले उन्होंने लाठी लेकर घुमाया और अपना हुनर दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम लाठी घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद खुद को बचाते हुए भी नजर आए।
उधर, जबलपुर के कांग्रेस और भाजपा के दो विधायक इन दिनों अखाड़ें में लाठी घुमाने से चर्चा में हैं। पांच दिन पहले पूर्व मंत्री पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने एक मंदिर में लाठी घुमाई थी। नाग पंचमी पर जबलपुर से पर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक ने भी अखाड़े में दम दिखाया। इस मौके पर उन्होंने जमकर लाठी घुमाई।
दोनों पूर्व मंत्री के वीडियो सामने आए हैं।
इससे पहले सीएम मोहन यादव का गदा और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का तलवार और लाठी घुमाते हुए वीडियो सामने आया था।
शुक्रवार रात नाग पंचमी के मौके पर जबलपुर के बड़ी खेर माई मंदिर के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें आखड़े के कलाकारों ने कई करतब दिखाई। कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने भी अखाड़े में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अखाड़े की परंपरा के अनुसार लाठी घुमाई। लखन घनघोरिया का 56 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बीजेपी एमएलए ने भी घुमाई लाठी
पांच दिन पहले सोमवार को पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई का भी लाठी घुमाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अजय विश्नोई अपने विधानसभा क्षेत्र में सावन सोमवार के मौके पर शिव मंदिर पहुंचे थे। यहां पूजन के बाद वे आखड़े में पहुंच गए। नाग पंचमी पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे पहलवानों से उन्होंने लाठी ली और जमकर घुमाई। पूर्व मंत्री का ये वीडियो 11 सेकेंड का है। वीडियो में एक तरफ ढोल-नगाड़े बज रहे थे, दूसरी तरफ लोगों के बीच पूर्व मंत्री लाठी घुमा रहे हैं।
जब CM ने घुमाई गदा, विधायक के सिर पर लगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रोड शो के दौरान वे गदा घुमा रहे हैं। तभी गदा का ऊपरी हिस्सा उनके बगल में खड़े विधायक रामनिवास रावत के सिर पर जा लगा। जिसके बाद सीएम ने फौरन गदा छोड़कर विधायक रामनिवास रावत का सिर सहलाया। फिर अपने सिर से पगड़ी उतारकर विधायक को पहना दी। ये वीडियो राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के राघौगढ़ का है। तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव राघौगढ़ में रोड शो कर रहे थे। उनके साथ 5 दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत भी मौजूद थे।