MP:चौहान, सिंधिया, दिग्विजय… लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मैदान में हैं 144 उम्मीदवार

भोपाल। भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सहित कुल 144 उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है, जहां 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी. पहले, तीसरे चरण में केवल 8 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बैतूल (एसटी) में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के कारण दूसरे चरण में इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस प्रकार, तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होगा.

गुना, विदिशा और राजगढ़ कुछ हाई-प्रोफाइल सीटें हैं जहां तीसरे चरण में मतदान होगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्रमश: गुना और विदिशा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अपने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण की नौ सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई।

तीसरे चरण की इन नौ सीटों के लिए 144 उम्मीदवारों ने कुल 223 नामांकन फॉर्म दाखिल किये थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंतिम दिन 61 उम्मीदवारों ने 99 नामांकन पत्र दाखिल किये. मुरैना, भिंड (एससी), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी) सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मुरैना में 18 उम्मीदवार, भिंड (एससी) में नौ, ग्वालियर में 22, गुना में 17, सागर में 14, विदिशा में 19, भोपाल में 28 और राजगढ़ में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया  है।

बैतूल में चुनाव स्थगन के बाद केवल एक बसपा प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी गई. नामांकन की जांच शनिवार को होगी जबकि उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. बता दें कि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इससे पहले 19 अप्रैल को 64 फीसदी मतदान के साथ पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो गई. इस चरण में 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले गए. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले ही चरण में मतदान संपन्न हो गया।

Exit mobile version