MP उपचुनाव: बुधनी पर कांग्रेस में भी 4 दावेदार, विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा का सिंगल नाम
भोपाल। प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। ये नाम दिल्ली भेज दिए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट बुधनी पर कांग्रेस में भी 4 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। वहीं विजयपुर सीट पर बीजेपी की तरह कांग्रेस से भी सिंगल नाम है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में 2 दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और संभावित मजबूत दावेदारों के नामों पर चर्चा की। बुधनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने भी दो दिनों तक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की ।
बुधनी सीट पर कांग्रेस से इन चार नामों का पैनल-
राजकुमार पटेल
विक्रम मस्ताल
अजय पटेल
महेश राजपूत
विजयपुर सीट पर ये सिंगल नाम
श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर बीजेपी की तरह कांग्रेस के संभावित दावेदारों में सिंगल नाम है। कांग्रेस के पैनल में 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े मुकेश मल्होत्रा का सिंगल नाम है। मल्होत्रा 2023 के विधानसभा चुनाव में 44 हजार से ज्यादा वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे।