MP:  3 और सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित:गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह, विदिशा से शिवराज के सामने प्रताप भानु शर्मा

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की बाकी बची 6 सीटों में से 3 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह और विदिशा से शिवराज सिंह के सामने प्रताप भानु शर्मा को उतारा गया है। दमोह से तरबर सिंह लोधी को टिकट मिला है।

img 20240327 2258003299371043286848193
Exit mobile version