भोपाल। शिक्षा मंत्रालय के यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडीआईएसई) की 2 जनवरी 2025 को जारी रिपोर्ट( 2023-24) के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कुल 1 लाख 23 हजार 412 स्कूलों में से 3 हजार 620 स्कूलों में टॉयलेट नहीं है।
वहीं 10 हजार 702 स्कूलों के टॉयलेट फंक्शनल नहीं है। यानी ये किसी काम के नहीं है। साथ ही 7 हजार 442 स्कूलों में हाथ धोने की सुविधा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में 9वीं से 10वीं क्लास की 15.5% और 6वीं से 8वीं तक की 6.5% छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया है। इनमें से ज्यादातर स्कूल ग्रामीण इलाकों के हैं।