भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर आधी रात को आईएएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए गए हैं। सोमवार देर रात शासन की ओर से जारी आदेश में 26 अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। मनु श्रीवास्तव ACS नवकरणीय ऊर्जा, मंडलोई को ऊर्जा एवं पावर मैनेजमेंट, संजय शुक्ला को नगरीय प्रशासन विभाग, राघवेंद्र को उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
सीएस अनुराग जैन द्वारा जारी आदेश की सूची