विदिशा में श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत, रतलाम में पिकअप खाई में गिरने से तीन की मौत, 20 घायल
विदिशा/ रतलाम। प्रदेश में दो दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। विदिशा में श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत हो गई, जबकि रतलाम में पिकअप खाई में गिरने से तीन की मौत हो गई। इसमें 20 लोग घायल हो गए।
विदिशा में शनिवार तडक़े 3 बजे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर घायल हैं। सभी को लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास हुआ। श्रद्धालुओं की कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी, इसी दौरान ट्रक पेट्रोल पंप से बाहर की ओर निकला। कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिसके कारण पुलिस को शव और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में किशन लाल पिता कमरलाल (60) निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा, इकलेरा, झालावड़, विनोद कुमार माली पिता लक्ष्मीनारायण (25, ड्राइवर) निवासी ग्राम रतलाई, बकानी, झालावाड़, वरदीबाई पत्नी शंकरलाल लोधा (70) निवासी बकानी, झालावाड़, राजुबाई भील पत्नी भगवान सिंह (48) निवासी बकानी, झालावाड़ की मौत हो गई है।
पिकअप खाई में गिरी
रतलाम में शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं, इनमें 5 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पिकअप के ब्रेक फेल हो गए थे। इसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसा रावटी-धोलावाड़ के बीच सुबह करीब 9 बजे हुआ। घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। जिन्हें मामूली चोट लगी है, उन्हें रावटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सभी मजदूर रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। पिकअप में सवार होकर 50 से ज्यादा लोग फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव और धोलावाड़ डैम के पास घाट चढ़ते समय गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। गाड़ी रिवर्स होकर खाई में पलट गई।