MP: गजरा राजा ग्वालियर सहित तीन मेडिकल कॉलेज में डीन की पदस्थापना
भोपाल। राज्य शासन ने तीन चिकित्सा शिक्षकों को डीन (अधिष्ठाता) के पद पर वेतनमान रू. 144200 218200 में चयन किया है। आदेश के अनुसार डॉ. आर.के.एस. धाकड़ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर, डॉ. अभय कुमार छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईंस, छिन्दवाड़ा, डॉ. धर्मदास परमहंस श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी पदस्थ किया है।