भोपाल। राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी के प्रोफेसर और निर्देशक राकेश सिंघई को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का नया कुलपति नियुक्त किया है।
इस संबंध में कुलाधिपति के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, के लिए उन्हें कुलपति नियुक्त किया गया है।