Bihar: जदयू एमएलए और पूर्व मंत्री बीमा भारती का इस्तीफा, लालू के पास पहुंची; दो पूर्व विधायक भी छोड़ गए

पटना। पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री रह चुकीं बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के पास पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहुंच चुकी हैं। पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से पहले ही दावेदारी की तैयारी में हैं। अब महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में राजद जा रहीं बीमा भारती भी इसी इच्छा के साथ लालू आवास पहुंची हैं।

जदयू के दो पूर्व विधायको ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के दो पूर्व विधायक भी पार्टी छोड़ दिए। इस्तीफा देने वालों में डा फराज फातमी और रामनिवास प्रसाद हैं। पूर्व मंत्री अली असरफ फातमी के पुत्र और केवटी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके डा फराज फातमी हैं जबकि रामनिवास प्रसाद जाले विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके हैं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। डा फातमी ने अपने इस्तीफे में नैतिक मूल्यों की रक्षा का हवाला दिया है, जबकि पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने अपने त्यागपत्र में सिर्फ इतना ही लिखा कि मैं अपने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। इन्होने वजह नहीं बताई।

इनके बाद पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। इन्होने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बदलते रवैये को अलग होने की वजह बता रही हैं।

Exit mobile version