MP: इंदौर में बजरबट्‌टू सम्मेलन: फलाहारी बाबा के गेटअप में विजयवर्गीय

इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। पहले शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। इसमें इस बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का गेटअप लेकर शामिल हो रहे हैं।

शोभायात्रा में डीजे-बैंड की धुनों पर लोग नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बच्चियां साफा बांधकर पहुंची। साधु-संत भी इसमें शामिल हो रहे हैं। शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन होगा। इसमें कई नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे।

विजयवर्गीय बोले-इंदौर तो त्योहारों का ही शहर
विजयवर्गीय ने कहा, “इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं।”

Exit mobile version