MP: कार्यकाल नहीं बढ़ा तो वीरा राणा बन सकती है राज्य निर्वाचन आयुक्त

भोपाल। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का इस महीने कार्यकाल समाप्त होने वाला है। यदि राज्य में नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता तो उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा सकता है।

बता दे 30 जून को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। राज्य सरकार ने आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया है, लेकिन नए आयुक्त की नियुक्ति होने के साथ आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की तलाश

प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की भी तलाश की जा रही है। वर्तमान चेयरमैन एसपीएस परिहार का कार्यकाल 2 जनवरी को समाप्त हो रहा है। विभाग ने प्रशासनिक और ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने वाले एक्सपर्ट्स के आवेदन बुलाए हैं। आवेदन 17 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

Exit mobile version