भोपाल। हरदा जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए पूरे जिले में ‘रेवा शक्ति अभियान’ चलाया, जिसके तहत ऐसे परिवार, जिनमें केवल बेटियां हैं, उन्हें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, होटल, रेस्टोरेंट, किराना, सुपरमार्केट आदि में छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस पहल को जहां एक ओर स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा था। वहीं, अब भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी इस अभियान की सराहना की है। उन्होंने जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को शुभकामनाएं देते हुए इस पहल की जमकर प्रशंसा की। यही नहीं, केंद्रीय मंत्री आठवले ने ‘हृदय अभियान’ के तहत कुपोषित बच्चों को चॉकलेट फ्लेवर्ड मोरिंगा पाउडर और दूध देकर सुपोषित करने की पहल की भी सराहना की।
केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में यह लिखा
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने हरदा जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र में लिखा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आपके द्वारा बेटी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत ‘रेवा शक्ति परियोजना’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत ऐसे परिवार, जिनमें केवल बेटियां हैं, उन्हें 2 से 25 प्रतिशत तक स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, होटल, रेस्टोरेंट, किराना, सुपरमार्केट आदि पर छूट दी जा रही है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए ‘कीर्ति कार्ड’ भी जारी किया गया है। इसके अलावा, ‘हृदय अभियान’ के तहत 50 ग्राम के 250 बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण सुधार के लिए विशेष ध्यान दिया गया। कुपोषित बच्चों को मोरिंगा चॉकलेट फ्लेवर में दूध के साथ देने से 90 दिनों में 99 फीसदी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। मैं इस सराहनीय कार्य के लिए आपको बधाई देता हूं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।