MP: मंदसौर में पूर्व सरपंच के घर में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, सवा 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

मंदसौर। मंदसौर के आक्या कुंवरपद गांव के पूर्व सरपंच के घर से सवा 2 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद हुई है। पूर्व सरपंच घर में एमडी ड्रग का कारखाना चला रहा था। नारकोटिक्स विंग के छापा मारने से पहले ही पूर्व सरपंच फरारा हो गया।

नारकोटिक्स विंग ने शनिवार रात नीमच बायपास रोड से सुवासरा निवासी बालूसिंह पंवार (46) और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत (34) को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी मिली थी। दोनों के जरिए टीम पूर्व सरपंच के घर तक पहुंची।
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार पूर्व सरपंच की तलाश जारी है।

पूर्व सरपंच के घर पर बन रहा था ड्रग

दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ग्राम आक्या कुंवरपद के पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल अपने घर में ही एमडी ड्रग्स का निर्माण कर रहा था। जब नारकोटिक्स विंग की टीम ने उसके घर पर छापा मारा, तो वह मौके से फरार हो गया। घर के पास स्थित पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद की गई। मौके से 300 ग्राम एमडी जब्त की गई। इस तरह कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Exit mobile version