MP: मंदसौर में पूर्व सरपंच के घर में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, सवा 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद

मंदसौर। मंदसौर के आक्या कुंवरपद गांव के पूर्व सरपंच के घर से सवा 2 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद हुई है। पूर्व सरपंच घर में एमडी ड्रग का कारखाना चला रहा था। नारकोटिक्स विंग के छापा मारने से पहले ही पूर्व सरपंच फरारा हो गया।

नारकोटिक्स विंग ने शनिवार रात नीमच बायपास रोड से सुवासरा निवासी बालूसिंह पंवार (46) और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत (34) को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी मिली थी। दोनों के जरिए टीम पूर्व सरपंच के घर तक पहुंची।
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार पूर्व सरपंच की तलाश जारी है।

पूर्व सरपंच के घर पर बन रहा था ड्रग

दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ग्राम आक्या कुंवरपद के पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल अपने घर में ही एमडी ड्रग्स का निर्माण कर रहा था। जब नारकोटिक्स विंग की टीम ने उसके घर पर छापा मारा, तो वह मौके से फरार हो गया। घर के पास स्थित पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद की गई। मौके से 300 ग्राम एमडी जब्त की गई। इस तरह कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles