गुना। गुना में बुधवार की शाम अनाज से भरा एक ट्रक नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पलट गया। जिस वक्त ट्रक गाड़ी पर पलटा गाड़ी में नायब तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी मौजूद थे जो गाड़ी में ही दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और तीनों को तुरंत गाड़ी से निकालकर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है जब गुना ग्रामीण तहसील के म्याना सर्कल में पदस्थ नायब तहसीलदार अनुराग जैन अपने सरकारी वाहन से आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेन्द्र रघुवंशी व ड्राइवर के साथ पगारा गांव में एक जमीनी विवाद निपटा कर लौट रह थे तभी पगारा के पास अनाज से भरे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक और कार दोनों ही पलट गए जिसके कारण अनाज की बोरियां नायब तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर आकर गिरीं तो नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी गाड़ी में ही दब गए।
बताया गया कि ट्रक और कार के पलटने की खबर पाकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और सरकारी गाड़ी में दबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकला। तभी गुना शहरी तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा वहां पहुंचे और एम्बुलेंस पहुंचने से पहले अपने शासकीय वाहन से इन चारों को जिला अस्पताल ले आए जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। गुना कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे, बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चारों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। नायब तहसीलदार अनुराग जैन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।