MP: बुधनी में मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत, SDO और सब इंजीनियर सस्पेंड, EE को शोकाज नोटिस जारी
भोपाल। सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना जिला मुख्यालय से 125 किमी दूर शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है।राज्य सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण लोक निर्माण विभाग के SDO और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ EE को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि सियागहन गांव में एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चार मजदूर निर्माण के लिए दूसरी पुलिया के पास से मिट्टी खोद रहे थे, जहां अचानक मिट्टी धंस गई, चारों उसमें दब गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीन मजदूरों को वक्त रहते निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हादसे में करण (18) पिता घनश्याम, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी, विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू (32) पिता मांगीलाल गौड, निवासी ग्राम धनवास मुरवास लटेरी विदिशा
भगवान लाल पिता बरसादी गौड़, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, धरनावदा, गुना की मौत हो गई। घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड (25) निवासी ग्राम धनवास लटेरी, विदिशा को नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया है।
पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंसा
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि यहां राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पुलिया का निर्माण कार्य करा रहा है। ये पुलिया सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ती है। पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया। मिट्टी में 4 लोग दब गए थे।
एसडीओपी ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वीरेंद्र को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि तीन की मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि पुल निर्माण में काम कर रहे मजदूरों को जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, जिसकी भी लापरवाही जांच में सामने आएगी, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने तत्काल एस.के. जैन, उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग क्र.2 बुधनी एंव आर.पी. सिंह, उपयंत्री, उपसंभाग क्र.2 बुधनी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्यपालन यंत्री की कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।