Bhopal : बिल्डर जैन के पास मिली 50 करोड़ की संपत्ति, अलंकार ज्वैलर्स के संचालक ने सवा तीन करोड़ रुपए सरेंडर किए

भोपाल।आयकर विभाग ने राजधानी के गोल्डन सिटी बिल्डर के यहां से 50 करोड़ रुपए की अनअकाउंटेड मनी पकड़ी है। एक हफ्ते पहले की गई सर्वे की कार्यवाही में बिल्डर के यहां दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। इस बिल्डर द्वारा जिस बिल्डिंग का कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है, उसे निर्माणाधीन बताकर टैक्स चोरी की जा रही है। इसी तरह न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वैलर्स के संचालक ने सर्वे के बाद सवा तीन करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं।

इनकम टैक्स विभाग भोपाल की टीम ने 20 मार्च को राजधानी के चूना भट्‌टी स्थित बिल्डर मनीष जैन के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था। 23 मार्च तक चली सर्वे की कार्यवाही के दौरान गोल्डन सिटी स्थित गोल्डन प्लाजा के निर्माण संबंधी दस्तावेजों में आयकर विभाग को भारी गड़बड़ी मिली। जमीन के दस्तावेजों के आधार पर अभी और खुलासे हो सकते हैं। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि बिल्डर मनीष जैन ने गोल्डन प्लाजा किराए पर दे रखा है, लेकिन बुक में उसे निर्माणाधीन बता रहा था। इसके साथ ही उसने अन्य तरीके से अपनी आय छिपाई है। इसके आधार पर आयकर विभाग ने बिल्डर के यहां से 50 करोड़ रुपए की अनअकाउंटेड मनी पकड़ी है, जो टैक्स चोरी के रूप में कन्वर्ट होगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles