RTO constable: नितिन गडकरी के एक पत्र से सौरभ शर्मा तक पहुंची थी जांच..तब आरक्षक ने दिया था इस्तीफा
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर पड़े छापे देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शर्मा के यहां करोड़ों की संपत्ति मिलने के बाद कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। सौरभ शर्मा के दोस्त की गाड़ी से एक डायरी मिली है। इस डायरी में कई खुलासे हुए हैं। डायरी में कई अधिकारियों के नाम और नंबर भी लिखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ उगाही की राशि का हिसाब इसी डायरी में रखता था। एक साल में करीब 100 करोड़ की उगाही होती थी। वहीं, इस मामले में हम आपको एक लेटर के बारे में बता रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक लेटर लिखा था। इस लेटर में अवैध वसूली की बात कही गई थी।
नितिन गडकरी ने 16 जुलाई 2022 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने लिखा था-‘मध्य प्रदेश के आरटीओ अधिकारी एवं कर्मियो द्वारा चेक पोस्ट एंट्री के लिए बड़े पैमाने पर हो रही रिश्वत खोरी के बारे में इस निवेदन द्वारा विदित किया गया है। एंट्री चेक पोस्ट पर गाड़ी के सारे कागजात ठीक पाए जाने औऱ गाड़ी अंडरलोड पाई जाने पर किसी प्रकार की एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है। फिर भी ट्रक डायवर्स एवं मालिकों को परेशान किया जाता है।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मैंने इससे पहले भी आपको इस विषय में ध्यान देने की प्रार्थना की थी। लेकिन इस समस्या का कोई भी हल अभी तक नहीं निकला जिसकी वजह से मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है। इस निवेदन द्वारा उजागर किए गए मुद्दों के बारे में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आपके द्वारा निर्देश दिए जाने की जरूरत है। आपसे गुजारिश है कि आप स्वयं इस मामले में सख्त और उचित कार्रवाई करें।’
सीएम और परिवहन मंत्री को भी भेजा गया था पत्र
नितिन गडकरी का यह लेटर राज्य के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी भेजा गया था। ऐसा कहा जाता है कि इस लेटर के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सौरभ शर्मा के खिलाफ हो रही थी जांच
ऐसा कहा जाता है कि यह लेटर सामने आने के बाद सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। सौरभ शर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी। जांच के दौरान ही सौरभ शर्मा ने 2023 में अपनी सर्विस से इस्तीफा दे दिया था। विभागीय जांच होते हुए भी उसका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।