MP: बड़वानी के एक स्कूल का शर्मनाक रिकॉर्ड, 12वीं के 85 छात्रों में से सभी फेल…!

भोपाल । प्रदेश के एक स्कूल ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है, जहां एक तरफ 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में विद्यार्थी टॉपर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. दूसरी तरफ बड़वानी जिले का एक ऐसा स्कूल है जहां 12वीं का परीक्षा परिणाम जीरो रहा. यहां 12वीं में जितने भी विद्यार्थी थे परीक्षा में वो सभी फेल हो गए. रिजल्ट जीरो आने पर विद्यार्थियों के अभिभावकों में गुस्सा देखा जा रहा है।

एक तरफ जहां प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है ये बड़वानी जिले के मल्फा स्कूल के 12वीं के रिजल्ट को देखकर पता लगती है. इस वर्ष यहां 12वीं की परीक्षा में सभी विद्यार्थी फेल हो गए. कुल 89 में से 85 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र टिमला पर जाकर परीक्षा देकर आए थे जिसमें 24 अप्रैल को घोषित हुए 12वीं के परीक्षा परिणाम में सभी विद्यार्थी फेल हो गए हैं।

स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अनियमितता की शिकायत करते हुए अभिभावकों ने स्कूल के संपूर्ण स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यहां सुविधाओं के नाम पर उच्चतर विद्यालय का नया भवन भी बनकर तैयार है लेकिन फिर भी रिजल्ट जीरो आया है. परिजनों का कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई होती ही नहीं है. परीक्षा केंद्र में इस साल सख्ती की गई थी तो नकल नहीं हो सकी. इसलिए कोई भी विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सका।

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आलोक सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि स्कूल का रिजल्ट खराब आया है यह सच बात है लेकिन इसका त्वरित कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल ही स्कूल का रिजल्ट खराब हुआ है. लेकिन यदि आप पिछले वर्ष का परिणाम देखें तो इस स्कूल से 2 बच्चे एमबीबीएस के लिए सिलेक्ट हुए हैं.
वहीं, अब रिजल्ट खराब आने पर वो एक-एक बच्चे के साथ बैठकर जानकारी ले रहे हूं कि आखिर वह परीक्षा में फेल क्यों हुए इस बात की समीक्षा की जा रही है.

Exit mobile version