MP: BHOPAL में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस का छापा, 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए

भोपाल। पुलिस ने शनिवार को राजधानी के स्पा सेंटर्स पर रेड कर 35 युवतियों और 33 युवकों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच समेत 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजी जाती थी।

पुलिस ने ये कार्रवाई शनिवार शाम 6 बजे शुरू की। इस दौरान एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मानसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर स्थित ताज और क्लासिक स्पा सेंटर और बाग सेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर में कार्रवाई की गई।

अकेले ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई शहर के कई स्पा सेंटर के शटर डाउन हो गए।
क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बाग सेवनिया इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में छापे के बाद दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस उनकी सीडीआर निकलवा रही है।

img 20250105 1156153986472050995420749

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया-
भोपाल के कई इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम 6 बजे से एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, शक्तिवर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की। इनमें 5 ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। रेड की भनक मिलते ही कुछ इलाकों में स्पा सेंटर संचालक भाग निकले, जिससे वहां कार्रवाई नहीं हो सकी। रेड के बाद पुलिस मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी, लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

कमिश्नर बोले- शिकायतों के बाद की करवाई
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें आ रहीं थी। इसी को लेकर स्पा सेंटर्स पर दबिश दी गई। यहां से करीब 40 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कहां-कितने आरोपी पकड़े गए

ग्रीन वैली स्पा सेंटर-बाग सेवनिया: 22 लड़की और 18 लड़के पकड़े गए। शहर में सबसे बड़ी कार्रवाई इसी सेंटर पर हुई। इनमें अधिकतर लड़कियां शहर की थीं। कई लड़कियां बाहरी भी निकलीं। पुलिस सभी का बैकग्राउंड खंगाल रही है।
नक्षत्र मानसरोवर कॉम्प्लेक्स-एमपी नगर: 4 युवतियां और 4 युवक पकड़े गए।
मिकाशो फैमिली स्पा एंड पर्चकर्म सेंटर आरके टॉवर-एमपी नगर: 3 लड़की और 5 लड़के पकड़े गए।

img 20250105 1156338256894882017478304

वेलनेस स्पा-कमला नगर: 6 युवतियां और 6 पुरुष पकड़े गए।
हर उम्र की लड़की, मोबाइल पर प्रोफाइल
इन सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी। ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर उनकी प्रोफाइल भेजी जाती थी। कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली है। ग्राहकों को यह प्रोफाइल वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भेजी जाती थी। पसंद आने पर ग्राहकों से काफी मोटी रकम ऐंठी जाती थी। ग्राहकों के अपॉइंटमेंट ऑनलाइन होते थे।

बाहर से भी बुलाई जा रहीं थी लड़कियां
इन सेंटर्स पर कई लड़कियां बाहर की मिलीं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles