MP : 25 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार

श्योपुर। जिले में आर्थिक अपराध अनवेशण ब्यूरो ने कार्यवाहीकरते हुए विजयपुर में PWD के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसडीओ ने ठेकेदार से बिल बनाने के एवज में रिश्वत Let’s थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने EOW से की थी। EOW की टीम जांच में जुट गई है।