MP: DGP चयन के लिए 9 नामों का पैनल UPSC को भेजा, अगले महीने तक हो जाएगा चयन

भोपाल। मध्य प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना आगामी 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। अब, जबकि वर्तमान DGP को रिटायर होने में मात्र 40 दिन बाकी हैं, नए DGP के चयन की प्रक्रिया राज्य सरकार ने तेज कर दी है।

मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नए DGP के चयन के लिए UPSC को 9 नामों का पैनल भेजा है। ये नाम है: DG होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, DG EOW अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी आर ए पी टी सी इंदौर वरुण कपूर, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के MD उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक रंजन, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और स्पेशल डीजी योगेश मुद्गल के नाम शामिल हैं। पैनल में नियम अनुसार उन्हीं अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं जिनका सेवा काल 30 साल से ज्यादा हो चुका है।

माना जा सकता है कि UPSC को जब यह पैनल प्राप्त होगा तो UPSC द्वारा नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें यूपीएससी के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, राज्य के मुख्य सचिव और वर्तमान DGP सदस्य के रूप में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि पैनल मिलने के बाद अब यह बैठक कभी भी आयोजित की जा सकती है। यूपीएससी की बैठक में इन 9 नाम में से तीन नाम का पैनल तैयार किया जाएगा जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार उन तीन नाम में से ही एक नाम का चयन कर आदेश जारी करेगी।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक इन तीन नाम में से ही एक नाम को फाइनल करना अनिवार्य होगा।

इसी बीच बता दें की वरिष्ठता सूची में शामिल होने के बावजूद भी तीन सीनियर आईपीएस अफसर का नाम इन 9 नाम की पैनल में शामिल नहीं किया गया है। यह अफसर हैं स्पेशल डीजी पुलिस सुधार शैलेश सिंह, स्पेशल DG रेल सुधीर कुमार साही और स्पेशल DG प्रशासन विजय कटारिया। दरअसल यह तीनों अधिकारी अगले 6 महीने के भीतर रिटायर हो रहे हैं। नियम यह है कि जिन अधिकारियों का कार्यकाल 6 महीने से कम होता है उनका नाम पैनल में शामिल नहीं किया जाता है।

अगर पैनल में भेजे गए इन 9 नाम पर नजर डाली जाए तो हम पाएंगे कि पहले तीन नाम वरिष्ठता के आधार पर यूपीएससी चयन कर सकता है। ये नाम है अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा । राज्य सरकार की आईपीएस वरिष्ठ सूची के अनुसार अरविंद कुमार मई 25 में, कैलाश मकवाना दिसंबर 25 में और अजय कुमार शर्मा अगस्त 26 में रिटायर होंगे। ऐसी स्थिति में माना जा सकता है कि अजय कुमार शर्मा या कैलाश मकवाना की संभावना डीजीपी बनने की सबसे ज्यादा है। अरविंद कुमार की सेवानिवृत्ति को केवल 6 महीने बचेंगे इसलिए शायद सरकार उनके नाम पर विचार ना करें। इन दो नाम में भी अजय कुमार शर्मा का नाम ज्यादा चर्चा में है।

यह भी नियम है कि राज्य सरकार जब इन तीनों नाम में से एक नाम फाइनल करेगी तो उस अधिकारी को डीजीपी का कार्यभार की तिथि से 2 साल की अवधि के लिए डीजीपी के रूप में पूरा कार्यकाल मिलेगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य सरकार को नए डीजीपी बनाने के लिए यूपीएससी को वर्तमान डीजीपी के रिटायरमेंट तिथि के तीन माह पहले पैनल भेजा जाना चाहिए लेकिन इसमें विलंब हो चुका है। बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं भेजने से गृह मंत्रालय ने अपने स्तर से ही प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

Exit mobile version