BHOPAL BJP:  जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी, 5 दावेदारों के नामों पर चर्चा

भोपाल। बीजेपी में जिला अध्यक्षों को लेकर रायशुमारी के दौर के बीच भोपाल जिला अध्यक्ष को लेकर बैठक हुई।जिन नामों पर रायशुमारी में चर्चा हुई है, उनमें सुरजीत सिंह चौहान, राम बंसल, सतीश विश्वकर्मा, राहुल राजपूत, रविंद्र यती शामिल हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि इनमें से ही अध्यक्ष चुना जाए।

पर्यवेक्षक राजेंद्र पांडेय, कविता पाटीदार ने मंडल प्रतिनिधियों और अन्य नेताओं के साथ नए जिला अध्यक्ष के दावेदार नेताओं के नामों पर चर्चा की है। तीन दावेदारों के नाम जिला अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी संगठन को भेजे जाएंगे। इसके बाद नए जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा।

बीजेपी संगठन ने 28 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए रायशुमारी बैठकें करने को कहा है। इसके बाद नामों के पैनल दिल्ली भेज दिए जाएंगे। पर्यवेक्षक और जिला चुनाव अधिकारी एक साथ बैठकर इन पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से एक फार्मेट में तीन-तीन नाम लेंगे। तीन नाम के अतिरिक्त महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से एक-एक नाम लिए जाएंगे।

Exit mobile version