MP zero tolerance: 14 हजार की रिश्वत लेते SDM का रीडर गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के बदले मांगी थी घूस

रीवा। रीवा के त्योंथर में बुधवार शाम SDM का रीडर 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। एक तरफ जहां प्रदेश की सरकार राजस्व अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ रिश्वखोर अधिकारी-कर्मचारी राजस्व मामले के समाधान के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं।

ऐसे ही एक कर्मचारी को आज लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जहां टीम ने पीड़ित की शिकायत के बाद कार्रवाई की। बताया गया कि लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच कराने के बाद ट्रैप की कार्यवाही की है।

शिकायतकर्ता उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जमीन नामांतरण और नक्शा तरमीम करने से जुड़ा मेरा एक राजस्व का मामला था। तहसीलदार ने जमीनी प्रकरण में मेरे पक्ष में निर्णय दिया था। जिसके खिलाफ एसडीएम कोर्ट में अपील की गई थी। इसी मामले के जल्द निपटारे के लिए एसडीएम के रीडर ने रिश्वत की डिमांड की थी।

लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि त्योंथर तहसील के मझिगवां में रहने वाले शिकायतकर्ता उमेश कुमार शुक्ला ने रीवा लोकायुक्त में SDM के रीडर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि SDM कार्यालय त्योंथर में खंड लेखक और रीडर के पद पर पदस्थ शशि कुमार विश्वकर्मा रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। आरोपी रिश्वत की डिमांड SDM कोर्ट में अपील किए गए प्रकरण के जल्द निपटारे के लिए कर रहा था।

लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। शिकायत सही पाए जाने पर आज SDM कार्यालय पहुंचकर 14 हजार की रिश्वत लेते आरोपी रीडर को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिससे लोकायुक्त कार्यालय में लगातार पूछताछ जारी है।

Exit mobile version