MP:  महिला कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ किया जमकर डांस..

भोपाल । वायरल हो रहे एक वीडियो को देख लोग इंस्पायर हो रहे हैं और वीडियो में दिख रही महिला कलेक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे. वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की महिला कलेक्टर स्कूली बच्चों के साथ डांस करती दिख रही हैं. उनके खुशनुमा अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में MP के सिवनी जिले की महिला कलेक्टर संस्कृति जैन स्कूल में किसी जागरुकता अभियान के दौरान बच्चों और स्कूल के टीचर्स के साथ कदम से कदम मिला कर डांस कर रही हैं. वीडियो में पीछे “मैं भी बाघ”, “मैं भी बाघ” गाना बज रहा है. गाने को सुन ये समझ आ रहा है कि ये कार्यक्रम पर्यावरण जागरुकता अभियान से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक इस प्रोग्राम को “हम हैं बदलाव” थीम के तहत आयोजित किया गया था. कलेक्टर संस्कृति जैन प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं।

img 20250125 1609317778364268528077240


सिवनी की महिला कलेक्टर संस्कृति जैन की इस कदम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं. स्कूली बच्चों को पर्यावरण और वन्यजीवों को बचाने के लिए मोटिवेट करने के लिए उठाए गए इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग स्कूल और जिला कलेक्टर की सराहना कर रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles