MP वाहन घोटाला: राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी, कर्मचारियों पर लोकायुक्त ने किया प्रकरण पंजीबद्ध

कांग्रेस सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ की शिकायत पर कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने राज्य शिक्षा केंद्र से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की थी, जिसके अंतर्गत तत्कालीन शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए किराये पर लगे प्रायवेट वाहनों के नाम पर लाखों रूपये के भुगतान के संबंध में श्री टंडन एवं मप्र कांग्रेस के समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया द्वारा संयुक्त पत्रकार वार्ता कर भ्रष्टाचार उजागर किया गया था।
श्री टंडन ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को माननीय लोकायुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत शपथ के माध्यम से शिकायत की गई, जिस पर माननीय लोकायुक्त कार्यालय द्वारा उक्त शिकायत पर प्रकरण क्रमांक 0251/ई/24 पंजीबद्ध किया गया।
श्री टंडन ने राज्य शिक्षा केंद्र में कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री के लिए किराये पर लगे वाहनों के भुगतान में गडबड़ी की आशंका को जाहिर करते हुये सूचना का अधिकार के तहत जानकारी चाही थी, जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने की संभावना प्रतीत हुई। श्री टंडन ने इसी आधार पर जो जानकारी पूरे तथ्यों के साथ हासिल की उसमें गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई और इसी आधार पर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करायी गई थी।

Exit mobile version