MP: फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर UGC सख्त:पीएस हायर एजुकेशन को लेटर लिखकर कार्रवाई के दिए निर्देश

भोपाल। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने एनएसयूआई (NSUI) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश में संचालित फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएस हायर एजुकेशन को पत्र लिखा है। पत्र में UGC ने स्पष्ट किया है कि फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर कार्रवाई का अधिकार राज्य सरकार के पास है।

यूजीसी ने अपने पत्र में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार द्वारा की गई शिकायत का उल्लेख किया है। शिकायत में उन्होंने बताया था कि राज्य में शिक्षा माफिया द्वारा संचालित फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, UGC के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। UGC ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार इन यूनिवर्सिटीज की जांच कर उपयुक्त कार्रवाई के बाद यूजीसी को अपनी टिप्पणी भेजे।

शिकायत में इन बिन्दुओं को उठाया

राज्य की 70% से अधिक प्राइवेट यूनिवर्सिटीज केवल कागजों पर संचालित हो रही हैं। इनके पास ना तो स्टाफ है और न ही मानक भवन।
एमपी प्राइवेट यूनिवर्सिटी विनियामक आयोग ने 32 यूनिवर्सिटीज को नोटिस जारी कर 15 दिनों में योग्य कुलपति नियुक्त करने के निर्देश दिए थे।
कई यूनिवर्सिटीज फर्जी पते पर संचालित हो रही हैं। छात्रों का प्रवेश भोपाल के नाम पर लिया जाता है, लेकिन कॉलेज रायसेन, विदिशा या सीहोर में चलता है।

img 20250107 wa0008149689722725447950

कुछ यूनिवर्सिटी डिग्री बेचने का गोरखधंधा भी कर रही हैं। छात्रों के प्रवेश का कोई समय निर्धारित नहीं है, और सत्र में सालभर एडमिशन दिए जा रहे हैं।
स्टूडेंट्स से प्राइवेट यूनिवर्सिटीज द्वारा कम अटैंडेंस और लेट फीस पर जुर्माने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं।

एनएसयूआई बोला
रवि परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में संचालित सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की गहन जांच की जाए और फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बंद कर दोषी संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। यह कदम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक है। रवि परमार ने कहा, “फर्जी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं। हम राज्य सरकार और UGC से आग्रह करते हैं कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं और दोषी संस्थानों को बंद किया जाए।”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles