MP: तीन आईएएस अधिकारियों को चुनाव में प्रेक्षक बनाया, उनके प्रभार तीन अन्य अधिकारियों को सौंपे गए

भोपाल। तीन आईएएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर/हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव, 2024 में प्रेक्षक की नियुक्ति के फलस्वरूप उनके निर्वाचन कार्य हेतु मुख्यालय से बाहर रहने की अवधि में उनका प्रभार तीन अन्य भाप्रसे अधिकरियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

सुश्री प्रियंका दास, भाप्रसे (2009) मिपान संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल का प्रभार डॉ. पंकज जैन, (2012) प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरियान लिमिटेड, भोपाल तथा अपर आयुक्त, चिकिल्ला शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को सौंपा गया है। ऋषि गर्ग, भाप्रसे (2013) सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल तथा आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का प्रभार विकास मिश्रा, भाप्रसे (2013) उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को सौंपा गया है। अवि प्रसाद, भाप्रसे (2014) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद का प्रभार दीपक आर्य, (2012) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश प्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भौपाल को सौंपा गया है।

MP: तीन आईएएस अधिकारियों को चुनाव में प्रेक्षक बनाया, उनके प्रभार तीन अन्य अधिकारियों को सौंपे गए 6
Exit mobile version