MP: भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल से मिली धमकी में देश के दूसरे एयरपोर्ट्स का भी जिक्र
भोपाल। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल से दी गई है। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई दूसरे एयरपोर्ट्स का भी जिक्र है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी है।
भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत
केस दर्ज किया है। फिलहाल गांधीनगर पुलिस के साथ साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर मिली धमकी राजा भोज विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने सोमवार को गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया। जिसमें भोपाल समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राप्ट पर बम से हमला होने की बात कही गई।
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर की गई सर्चिग जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सर्चिग की गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। करीब 2 घंटे चली इस जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली है। फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।