MP: पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर IT का छापा, पूर्व पार्षद के घर भी दी दबिश

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में आज अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम की दबिश से मोहल्ले सहित पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों की आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति हरवंश सिंह राठौर, बीजेपी के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी सहित एक अन्य के घर आयकर की टीमें पहुंची है। कई गाड़ियों में सवार होकर जांच एजेंसियों की टीमें अलसुबह पहुंची है। घर के भीतर कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के कई सबूत मिलने की चर्चा है। मौके पर कोई अधिकारी मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हुए। फिलहाल कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version