MP: पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर IT का छापा, पूर्व पार्षद के घर भी दी दबिश

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में आज अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम की दबिश से मोहल्ले सहित पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों की आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति हरवंश सिंह राठौर, बीजेपी के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी सहित एक अन्य के घर आयकर की टीमें पहुंची है। कई गाड़ियों में सवार होकर जांच एजेंसियों की टीमें अलसुबह पहुंची है। घर के भीतर कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के कई सबूत मिलने की चर्चा है। मौके पर कोई अधिकारी मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हुए। फिलहाल कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles