भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के सभी अंचलों में गर्मी के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैँ। इसे देखते हुए भोपाल में दोपहर तक हो स्कूल लगाने के आदेश जारी किये गए हैँ।
भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने 12 बजे के बाद 8वीं तक स्कूल नहीं लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसी तरह शिवपुरी के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक लगेंगे। वहीं, रतलाम में सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे।