Vishleshan

MP: किर्गिस्तान में फंसे एमपी के 1200 मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रदेश सरकार वापस लाएगी, सीएम ने वीडियो कॉल पर हाल पूछा

IMG 20240521 195839

Oplus_131072

भोपाल। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी हिंसा और उपद्रव में पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ ही मध्यप्रदेश के 1200 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स भी फंसे हैं। वे डरे हुए हैं। ऐसे में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इन स्टूडेंट्स से वीडियो कॉल कर बात की। उनका हाल जाना।

स्टूडेंट्स ने सीएम से कहा- सर, ऑनलाइन एग्जाम करा दीजिए। इस पर सीएम ने कहा, ‘सरकार आपकी चिंता कर रही है। सरकार आपके साथ है। आप हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें। जल्द ही परीक्षा होने वाली है। इसके बाद ढाई महीने का अवकाश रहेगा। तब घर बुलवा लेंगे।’

सीएम बोले- किर्गिस्तान सरकार से बातचीत कर रहे

मुख्यमंत्री यादव ने मंगलवार को किर्गिस्तान में पढ़ रहे रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से वहां के हालात के बारे में पूछा। पूरी मदद करने का आश्वासन देते हुए भारत वापसी को लेकर बात की। सीएम ने कहा, ‘किर्गिस्तान में पाकिस्तान के स्टूडेंट्स का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। भारत के बच्चों को भी चिंता हो रही है। मध्यप्रदेश के उज्जैन, मंदसौर, नीमच समेत अन्य स्थानों के बच्चों से मेरी बात हुई है। वे सुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश सरकार, भारत सरकार से संपर्क करते हुए किर्गिस्तान की सरकार से लगातार बातचीत कर रही है।

सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा

सीएम यादव ने कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि बच्चों की परीक्षा के बाद ही उन्हें वापस बुलाया जाए। नहीं तो उनके पूरे साल का नुकसान होगा। बच्चों की जिंदगी का भी सवाल है इसलिए वहां के प्रशासन से बात की है कि हर हाल में परीक्षा सही समय से करा दी जाए। उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उम्मीद है कि जल्द से जल्द हालात सामान्य होंगे। मैं बच्चों के अभिभावकों के संपर्क में हूं।’

Exit mobile version