MP: भरी कोर्ट में चिल्लाने लगे एसडीएम, रीवा में वकील से कहा- ये मेरा कोर्ट है, 2 मिनट में सिखा दूंगा

रीवा। रीवा के त्योंथर एसडीएम कोर्ट में एसडीएम सतेंद्र जैन और अधिवक्ता राजेंद्र गौतम के बीच तीखी बहस हो गई। एसडीएम ने अधिवक्ता पर चिल्लाते हुए कहा, ‘सही कर दूंगा, ये मेरा कोर्ट है, दो मिनट में सिखा दूंगा।’
मामला 19 जुलाई का है, इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। अधिवक्ता ने कलेक्टर से शिकायत की है। उधर, एसडीएम ने अधिवक्ता पर दलाली और पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।

राजस्व मामले में एसडीएम ने दी अगली तारीख, इसी बात पर बहस
दरअसल, पूरा मामला राजस्व के एक विवाद से जुड़ा हुआ है। पवन कुमार पांडेय और जीतेंद्र कुमार पांडेय ने जमीनी मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट में अपील की थी। जिसमें कहा, ‘हमारे सह खाते की जमीन को साठगांठ कर गलत तरीके से आनंदकली और अन्य के नाम पर कर दिया गया है।’ अपील में तहसीलदार के आदेश को एसडीएम कोर्ट में चुनौती दी गई।

सुनवाई कर एसडीएम ने अगली तारीख दे दी। अधिवक्ता ने रोज-रोज समय न होने की बात कही। जिस पर एसडीएम से नाराजगी जताई। इसके बाद एसडीएम और अधिवक्ता में बहस हो गई।

एसडीएम बोले- मुझ पर गलत करने का दबाव बनाया
एसडीएम सतेंद्र जैन का कहना है, ‘चिल्लाने की शुरुआत अधिवक्ता ने की थी। वे एसडीएम कोर्ट के अंदर मुझसे अभद्रता कर रहे थे। इसके विरोध में मैंने उन्हें आइना दिखाया। अधिवक्ता मुझ पर अपने क्लाइंट के पक्ष में फैसला करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। मैं राजी नहीं हुआ, तो उन्होंने मुझे उकसाने का काम किया। फिर साजिश के तहत मेरा वीडियो बना लिया। इन लोगों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र में भी दलाली की जाती थी, जो मेरे आने से बंद हो गई। इसलिए मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है।’

अधिवक्ता बोले- सबके सामने जलील किया
अधिवक्ता राजेंद्र गौतम का कहना है, ‘एसडीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे सबके सामने जलील किया है। कोई कितने भी बड़े पद पर क्यों ना बैठा हो, उसे इस तरह से चिल्लाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने किस तरह से सबके सामने धमकी दी है। वो वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है। मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अन्य अधिकारियों तक एक कड़ा संदेश जाए। मैंने पूरे मामले की लिखित शिकायत भी की है।’

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles